शारदा बैराज में नेपाली अधेड़ का शव बरामद

चम्पावत(आरएनएस)।  टनकपुर शारदा बैराज के गेट नंबर एक में जाली में फंसा एक नेपाली का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उपजिला अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया है। शनिवार सुबह सीआईएसफ ने पुलिस को सूचना दी कि शारदा बैराज के पास जाली में एक अधेड़ फंसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को तुंरत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। शव कि शिनाख्त आधार कार्ड से नेपाल निवासी 50 वर्षीय तेतर थारु पुत्र केउ थारु के रुप में हुई है।