शराब की दुकान खुली तो होगा चुनाव बहिष्कार

ऋषिकेश(आरएनएस)। अमितग्राम में दो शराब की दुकान खुलने की सूचना पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने रोष जताया। क्षेत्र में शराब की दुकाने नहीं खोलने देने की बात कही। उन्होंने दुकान खोले जाने पर आंदोलन करने और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का भी ऐलान किया। मंगलवार को अमितग्राम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने बैठक की। ग्रामीणों ने कहा कि अमितग्राम में दो शराब की दुकान खुलने की सूचना मिली है, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। महिलाओं ने कहा कि हरिद्वार बद्रीनाथ हाइवे पर शराब की दो दुकानें खोली जा रही हैं। अगर इन्हें यहां से नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कहा कि इस मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसी मार्ग पर चार स्कूल भी आसपास ही हैं। यात्रा सीजन में इस मार्ग पर बड़ी संख्या में चारधाम यात्री आवागमन करते हैं। ऐसे में यहां शराब की दुकानें खुलने से माहौल खराब होगा, धार्मिक यात्राओं जैसे चारधाम और कांवड़ यात्रा पर भी असर पड़ेगा। शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का बोलवाला भी बढ़ेगा। बैठक में बुधवार को एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजने और मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। मौके पर निवर्तमान पार्षद विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोगा, पुरुषोत्तम बडोनी, कमलेश उनियाल, मानवेंद्र कंडारी, विकास सेमवाल, उत्तम त्यागी, सुंदरमणि गौड, विजय बड़थ्वाल, राजेश शाक्य, विजय जोशी, विनोद सेमवाल, चेतराम सती आदि उपस्थित रहे।