शराब के नशे में विवाद बना जानलेवा, मजदूर ने साथी की कर दी हत्या

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के दूनागिरी स्थित नायल गांव में बीती रात शराब के नशे में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत तीन मजदूर—बेचू आलम अंसारी, रमाकांत कुमार, और भुवन ठाकुर—बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के निवासी थे और काम के सिलसिले में नायल गांव के एक मकान में रह रहे थे।
गुरुवार रात तीनों मजदूरों ने एक साथ बैठकर शराब पी और मुर्गे का मांस तैयार किया। इसी दौरान मीट को लेकर बेचू आलम और रमाकांत के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। विवाद बढ़ने पर रमाकांत ने पास में रखे लोहे के पाइप (करीब दो फुट लंबा) से बेचू के सिर पर कई वार किए। इससे बेचू का माथा फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना का प्रत्यक्षदर्शी भुवन ठाकुर इस भयावह मंजर को देखकर घबरा गया और मदद के लिए पास के एक घर की ओर दौड़ा, लेकिन वहां से कोई सहायता नहीं मिल सकी। जब वह लौटकर आया, तो रमाकांत का नशा कुछ हद तक उतर चुका था। घबराहट में दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की और उसे पास के खेत में फेंक दिया।

अगली सुबह गांव के प्रधान को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का पाइप और मृतक का शव भी बरामद कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहन जांच जारी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version