शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी को घर से निकाला
काशीपुर। शराबी पति ने विवाहिता को बुरी तरह से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिय। मायके पक्ष वालों ने गंभीर हालत में विवाहिता को सीएचसी भर्ती कराया। परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सरजीत कौर का विवाह 2008 में गांव जोगीपुरा में एक व्यक्ति के साथ हुआ था। आरोप है कि सरजीत का पति शराब के नशे में धुत रहता है। वह पैसों की मांग करता है, रकम नहीं देने पर सरजीत कौर के साथ मारपीट करता है। गुरुवार को सरजीत कौर को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसकी जानकारी पड़ोसियों ने सरजीत के भाई राजेंद्र को दी। राजेंद्र ने इसकी सूचना डायल 112 पर करने के बाद अपनी घायल बहन को सीएचसी भर्ती कराया। यहां उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेज दिया। राजेंद्र सिंह ने सरजीत के पति के खिलाफ उसकी बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर सौंप दी है।