शराब बेचने और तमंचा रखने में पांच गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में अवैध शराब, चरस और बीयर का धंधा करने वाले पांच लोगों का पर्दापाश करने में श्रीनगर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध कारोबार में शामिल आरोपी चार युवकों के साथ ही एक महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि अवैध काम करने के साथ ही बिना लाइसेंस का तमंचा भी रखा हुआ था। पुलिस को युवकों ने बताया कि महिला को साथ लेकर उक्त अवैध कार्य को अंजाम देते थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल ने बताया कि एसएसपी गढ़वाल पी. रेणुका देवी के निर्देश पर पुलिस का कोरोना काल में हेल्प करने के साथ ही मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बिल्लकेदार के पास कार में एक तमंचा, 3 जिन्दा कारतूस, 478 ग्राम अवैध चरस, 19 बोतल अंग्रेजी शराब, 24 केन बीयर मय वाहन व 21000 रु नगद के साथ 4 अभियुक्त व 1 महिला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। जिसमें पकड़े गये अभियुक्त भगवान भण्डारी निवासी पुरी भवन कमलेश्वर, नवीन रावत निवासी बिल्केदार, ललित नेगी बिल्केदार, भरत बिष्ट सोनाव पौड़ी एवं अंजली निवासी श्रीकोट को उक्त अवैध सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में सीओ एसडी नौटियाल, कोतवाल हरिओमराज चौहान, एसएसआई रणवीर चन्द रमोला, कॉस्टेबल अनुज कुमार, सुन्दर सिंह, शैलेन्द्र नौटियाल, मनोज भट्ट, संजय, पूजा शामिल थे। वहीं कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान द्वारा उफल्डा बिल्केदार क्षेत्र में चल रहे इस तरह के कार्यो का पर्दापाश करने पर श्रीनगरवासियों ने कोतवाल की सराहना की। इधर, एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने श्रीनगर पुलिस द्वारा अवैध कार्यो में संलिप्त लोगों को पकड़े जाने पर श्रीनगर पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभियुक्त को पकडऩे वाली टीम को ईनाम दिया जायेगा।


Exit mobile version