शपथपत्र की बाध्यता हटाने पर मेयर का आभार जताया
देहरादून(आरएनएस)। मलिन बस्तियों का हाउस टैक्स जमा करने में शपथपत्र की बाध्यता समाप्त करने पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मेयर सुनील उनियाल गामा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार जताया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि नगर निगम ने मलिन बस्तियों से हाउस टैक्स लेना शुरू कर दिया है, लेकिन इसमें न्यायालय ना जाने का शपथ पत्र लिया जा रहा था, जो उचित नहीं था। उनके अनुरोध पर निगम ने यह बाध्यता हटा दी है, जो सराहनीय कदम है। उन्होंने जल्द से जल्द मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने का अनुरोध किया। इसके साथ ही कहा कि नगर निगम ने शहर की सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों के टेंडर किए हैं। सड़कों का काम जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए। ताकि कॉलोनियों को लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो। इस मौके पर अनूप कपूर, श्याम सुंदर, दीप सिंह चौहान, विजय वर्धन डंडरियाल, जसपाल खंडूजा, ज्योति नरूला, राजेश पांथरी, एमके जोशी, राजू निरंकारी, अभिषेक वर्मा, राजेश आदि मौजूद रहे।