शांतिपुरी में पूर्व फौजी के घर से 92 हजार की नकदी चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)। जवाहर नगर आदर्श विहार कॉलोनी में पूर्व फौजी के निर्माणाधीन मकान की अलमारी से 92 हजार की नकदी से भरा बैग एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड आदि चोरी हो गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। जवाहर नगर की आदर्श विहार कॉलोनी में पूर्व फौजी उत्तम सिंह परिहार के निर्माणाधीन मकान में बिजली व पानी की फिटिंग का काम चल रहा है। इसके लिए वह पांच अगस्त को बैंक से रुपये निकालकर लाए थे। सात अगस्त की शाम को जरूरत पड़ने पर वह अलमारी में रखे बैग को निकालने गए तो बैग नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर मकान के पीछे झाड़ियों में खाली बैग व कुछ कागज पानी में भीगे हुए मिले। बैग के अंदर से 92 हजार की नकदी गायब थी। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। हालांकि देर शाम तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका था।