शांतिपुरी में 300 कार्डधारकों को बांटीं श्रमिक किट

रुद्रपुर(आरएनएस)। शांतिपुरी नंबर दो दुग्ध समिति परिसर में श्रम विभाग की ओर से शुक्रवार को श्रमिक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की ओर से श्रम विभाग में पंजीकृत करीब 300 श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी किच्छा ने मजदूरी टूल किट, कंबल, छाता एवं महिला श्रमिकों को सेनेटरी पैड वितरित किए। इस दौरान विभाग की ओर से श्रम किट लेने वाले सभी श्रमिकों का ब्लड सैंपल लेकर नि:शुल्क होल बॉडी टेस्ट कराया गया, लेकिन शिविर में नए श्रम कार्ड बनाने व बने हुए श्रम कार्ड का नवीनीकरण कराने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कई श्रमिकों को चिलचिलाती धूप में घंटों इंतजार करने के बावजूद टूल किट लिए बगैर ही निराश लौटना पड़ा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरीश सिंह ने बताया कि नए श्रम कार्ड के लिए पहले सीएससी से ऑनलाइन अप्लाई कराना जरूरी है। इस दौरान दुग्ध निदेशक इन्दर मेहता, तारा सिंह, बिजेंदर जोशी, मोहन सिंह कोरंगा, कमल ठठोला, हरेंद्र चौहान, कविता तिवारी, कमला सुरकाली, गीता कोरंगा, मंजू राणा, नवीन जोशी, राम सिंह मेहता, कैलाश जोशी, खीम सिंह मेहता, हयात सिंह कोरंगा समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।