शांतिपुरी में वन विभाग ने अवैध लीसे से भरा ट्रक किया सीज

रुद्रपुर। वन विभाग ने शांतिपुरी बैरियर के पास चेकिंग के दौरान अवैध लीसे से भरा एक ट्रक सीज किया है। मामले में वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह को मुखबिर द्वारा अवैध लीसा तस्करी की सूचना पर हल्द्वानी-लालकुआं बरेली नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच एक ट्रक यूके 6 सीबी 7514 आता हुआ दिखाई दिया। रोकने पर चालक ट्रक को तेज गति से भगा कर ले गया। वनकर्मियों ने ट्रक का पीछा कर उसे गोकुलनगर पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस बीच चालक पाकर भाग निकला। तलाशी में ट्रक में 380 टिन, करीब 65 क्विंटल लीसा भरा पाया गया। जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य 15 लाख रुपए है। इसके बाद ट्रक को सीज कर लिया गया। डॉली रेंजर मनोज सिंह पवार ने बताया कि जांच के दौरान लिसा अवैध पाया गया है। वाहन को सीज कर डॉलीरेंज में सुरक्षित खड़ा किया गया है। वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version