26/05/2024
शांता नदी से मलबा न हटा तो एक जून को धरना
नई टिहरी(आरएनएस)। बस स्टेशन देवप्रयाग में बनाये जा रहे पुल का मलबा पौराणिक शांता नदी से न हटाने को लेकर व्यापारी एक जून को देवप्रयाग तहसील मुख्यालय में धरना देंगे। व्यापारियों ने कहा है कि इस दौरान नगर पालिका परिषद में तालाबंदी भी की जाएगी। इसको लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भी भेजा है।मलबा हटाने को लेकर पूर्व में राज्य आंदोलनकारियों ने डीएम टिहरी और एनजीटी को भी शिकायत दर्ज कराई थी। मगर एक महीना गुजर जाने के बाद भी शांता नदी से मलबा हटाने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राज्य आंदोलनकारी विनोद टोडरिया ने रविवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 1 जून को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन और नगर पालिका परिषद पर तालाबंदी और 8 जून को पुल निर्माण का कार्य बंद कराने की चेतावनी दी है।