08/12/2024
शक्तिफार्म में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

रुद्रपुर(आरएनएस)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से गुस्साए कांग्रेसियों ने रविवार को बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया। रविवार को नगर के सुभाष चौक पर कांग्रेसियों ने ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम ने कहा कि जिस तरह 1971 में इंदिरा गांधी सरकार ने हमारे हिन्दू भाइयों को बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से बचाया था। उसी तरह नरेंद्र मोदी सरकार को भी बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से हमारे हिन्दू भाइयों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। यहां रिपुसूदन मंडल, भगवान पांडे, सुकुमार चक्रवर्ती, सुमिंदर यादव, सरस्वती बाला, विनय विश्वास, सूर्य प्रताप सिंह सहित आदि मौजूद रहे।