
विकासनगर। शनिवार को लोडर सहित चालक शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे एक लोडर डाकपत्थर बैराज से शक्ति नहर किनारे वाले मार्ग से पुल नंबर एक डॉक्टरगंज की ओर आ रहा था। डाकपत्थर महाविद्यालय के समीप शक्ति नहर स्थित झूलापुल के पास अचानक लोडर अनियंत्रित हो गया। चालक ने लोडर को नियंत्रित करने की कोशिश की। जिसमें लोडर पहले पीछे की ओर गया और फिर आगे बढक़र एकाएक शक्ति नहर में गिर गया। जिसके बाद से लोडर सहित चालक नहर में लापता हो गया। मजदूरों ने लोडर को शक्ति नहर में गिरते देख डाकपत्थर चौकी पुलिस को सूचना दी। डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदनराम ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम व जल पुलिस की टीम को सूचना भेजकर मौके पर बुलाया। लेकिन लोडर चालक का कोई पता नहीं चल पाया। चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदनराम ने बताया कि लोडर चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है।