शहरी विकास मंत्री ने की ऊर्जा निगम के अधिकारियों संग बैठक

तय समय में कार्यों को पूरा करे ऊर्जा निगम: प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। साथ ही सभी कार्यों को तय समय में पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि पूरी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लगभग 35 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें सौ किलोमीटर छोटी घरेलू लाइनों में सुरक्षात्मक दृष्टि से एलटी बंच केबल लगाने का कार्य गतिमान है। ऋषिकेश विधानसभा में पुरानी लाइनों को बदलने का कार्य भी किया जा रहा है। 30 किलोमीटर के क्षेत्र में 33 केवी की खुली बड़ी लाइनों में कवर्ड कंडक्टर का कार्य किया जा रहा है। ऋषिकेश विधानसभा के 110 किलोमीटर के क्षेत्र में 11 केवी की लाइन जो घरों के ऊपर से गुजर रही हैं, उनको बदलकर कवर्ड किया जा रहा है। यह लाइन लोकल ट्रांसफॉर्मर से जुड़ेंगी। कॉम्पैक्ट सेकेंडरी सब स्टेशन के तहत बड़े ट्रांसफॉर्मर को कवर्ड किया जाएगा। यह ट्रांसफॉर्मर अब खुले में न रहकर बॉक्स के भीतर रहेंगे, जो सुरक्षात्मक दृष्टि से अति आवश्यक है। बताया कि इनमें दो ट्रांसफॉर्मर यात्रा बस स्टैंड, चन्द्रेश्वर मंदिर के बाहर को कवर्ड किया जा चुका है, जबकि रेलवे रोड के समीप और त्रिवेणी घाट में कार्य किया जा रहा है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य सुरक्षात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। कहा कि पुराने और खुले तारों को बदलते समय आवश्यक उपकरण प्रयोग में लाए जाएं, जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि तय समय के भीतर कार्यों को पूरा किया जाए। मौके पर ऊर्जा विभाग ग्रामीण के अधीक्षण अभियंता गौरव शर्मा और विद्युत विभाग ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद उपस्थित रहे।