शहरी विकास मंत्री ने किया नगर निगम का निरीक्षण

हरिद्वार(आरएनएस)। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार को नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में अभी एक वर्ष का समय और लगेगा। मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष नवरात्र में इस भवन का उद्घाटन हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद महिला कर्मचारी से प्रमाण पत्र बनाए जाने की समयावधि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अधिकतम 15 दिन का समय बताया, लेकिन तभी काउंटर पर खड़े एक व्यक्ति ने बोला साहब मुझे बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए एक साल हो गया है, लेकिन आज तक नहीं बन पाया। मंत्री ने उनकी पूरी बात सुनकर कैंप लगाकर इस प्रकार के सभी मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। नगर निगम परिसर पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बहुमंजिला निगम के भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल नगर निगम के जन्म मृत्यु कार्यालय में पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने फाइलों को चेक किया साथ ही वहां मौजूद महिला कर्मी से भी प्रमाण पत्र बनाने के विषय में जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री के पूछने पर महिला कर्मी ने बताया कि कागज पूरे होने पर 15 दिन में प्रमाण पत्र बनाकर आवेदनकर्ता को दे देते हैं। लेकिन तभी काउंटर पर बाहर से खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए 2023 में आवेदन किया था। कई बार चक्कर काटने के बाद भी अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। तभी मंत्री को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर तालियान ने बताया कि पोर्टल की धीमी गति एवं अन्य कई कारणों से इस प्रकार के एक हजार से अधिक प्रमाण पत्र की बैकलॉक हैं। शहरी विकास मंत्री ने कैंप लगाकर इस प्रकार के सभी आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान नगर आयुक्त वरुण चौधरी, एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, आशु चौधरी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version