कूड़ा निस्तारण का काम शीघ्र शुरू करवाएं अधिकारी: अग्रवाल

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण का काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लालपानी में प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भी कहा है। बुधवार को देहरादून में मंत्री ने अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने ऋषिकेश में वर्षों से डंप हो रहे कूड़े के निस्तारण के लिए शीघ्र काम शुरू करने को कहा। वहीं, लालपानी में चिह्नित जमीन पर वैज्ञानिक कूड़ा निस्तारण केंद्र के हो रहे विरोध के संदर्भ में भी अतिशीघ्र मुआयना कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि ऋषिकेश में वर्षों से डंप हो रहे कूड़े से जहां स्थानीय लोगों को दुर्गंध और बीमारियों से जूझना पड़ता है, वहीं यहां आने वाले पर्यटकों में भी अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। बैठक में सचिव शहरी विकास दीपेंद्र चौधरी, निदेशक नवनीत पांडेय आदि मौजूद रहे।