
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उस दौरान गश्त पर घूम रही पुलिस की गाड़ी वहां पर आ गई। पुलिस की गाड़ी का सायरन बजते ही चोर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास भी किया मगर अंधेरे व घने कोहरे के फायदा उठाकर चोर भागने में कामयाब रहे। शुक्रवार की रात गांव शाहपुर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में चोरों ने बैंक के शटर के ताले तोडक़र दीवार में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि जब चोर दीवार में सेंध लगा रहे थे उसी वक्त गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी वहां आ पहुंची और पुलिस का सायरन बजाते ही चोर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने चोरों का पीछा करने का प्रयास भी किया। मगर अंधेरा व घने कोहरे का फायदा उठाकर चोर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस बैंक व अन्य आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में लगी है। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया रात में पुलिस गश्त की मुस्तेदी के दौरान चोर चोरी नहीं कर सके। अज्ञात चोरों ने स्टर के ताले तोडक़र दीवार में सेंध लगाई है। बैंक की ओर से लिखित शिकायत मिली है।
