शहीदों को उचित सम्मान दे रही है मोदी सरकार : जोशी

देहरादून। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर चल रहे ‘अमृत महोत्सव के तहत शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 40 लोगों को पौधा भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बुधवार को कौलागढ़ स्थित नेहरू ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ काबीना मंत्री गणेश जोशी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने किया। मंत्री गणेश जोशी ने पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम शहीदों को वापस तो नहीं ला सकते हैं, लेकिन उनको वाजिब सम्मान दे सकते हैं। पीएम मोदी की पहल पर देश में शहीदों को उचित सम्मान मिल रहा है। कार्यक्रम में सूबेदार प्रदीप थापा, अजीत प्रधान, पंकज गुरुंग, सुरेंद्र सिंह थापा, श्यामलाल, बहादुर थापा, दिल बहादुर थापा, रमेश बहादुर थापा, नायक सुबाब सिंह, जयप्रकाश, अनुसूया प्रसाद भट्ट, गोविंद सिंह, नरपाल सिंह, दिलीप कुमार, अशोक कुमार थापा, मिथुन कुमार गुरुग, वीरम्बीर लामा, रमेश कुमार गुरुंग, हरिशचंद्र सावन, राजदीप थापा, नारायण प्रसाद, राजू गुरुंग, मधु कुमार, अनूप सिंह, कमल कुमार छेत्री, राजेश गुरुंग, मेक बहादुर गुरुंग, शिवचरण प्रसाद, अरुण कुमार छेत्री, धीरेंद्र कुमार शाही, संदीप छेत्री, अनिल कुमार थापा, मेजर सूर्य प्रताप सिंह, मोहन सिंह, जगत बहादुर गुरुंग, कर्नल आरएस धामी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रताप बहुगुणा, सीताराम भट्ट, मेयर सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक सविता कपूर, राजपुर विधायक खजान दास, विनय गोयल, पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, विनय गोयल, सुरेंद्र राणा, मंजीत रावत आदि उपस्थित रहे।