14/04/2023
शहीदों की बेटियों को निःशुल्क लेपटॉप वितरण किया
देहरादून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी.एस चन्द्र ने अवगत कराया कि अर्थव फांउडेशन के अध्यक्ष सुनील राणे ने शहीदों की बेटियों को शिक्षा के लिए आज निःशुल्क लेपटॉप वितरण किए गए। अर्थव फांउडेशन द्वारा आज कुल 08 शहीदों की पुत्रियों को लैपटाॅप वितरित किए गए, जिनमें कु0 ऋष्टि पुत्री शहीद सुरज कुमार बाबूगढ विकासनगर, कु0 सारतिका पुत्री शहीद रोहित गुरूंग मौहब्बेवाला, कु0 मानवी थापा पुत्री शहीद जीत बहादुर थापा बंजारावाला, कु0 अंजनी पुत्री शहीद राजेन्द्र सिंह सैनिक कॉलोनी अंम्बीवाला, कु0 करिश्मा बिष्ट पुत्री शहीद राजेन्द्र सिंह एस.एम गुमानीवाला,कु0 सोनाली पुत्री शहीद गणेश सिंह यमनोत्री एन्कलेव चन्द्रबनी, कु0 कविता पुत्री शहीद रामप्रसाद एस.एस भाववाला, कु0 भावना नेगी पुत्री शहीद रमेश सिंह नन्दा कालोनी रूड़की को लैपटॉप वितरित किये गए।