06/07/2021
शहीद के नाम से सडक़ और प्रवेश द्वार बनाने की मांग

काशीपुर। एचपी मेमोरियल समाज कल्याण समिति ने पूर्वी सिक्किम में सडक़ हादसे में मारे गये फौजी हिमांशु के नाम सडक़ का नामकरण करने और प्रवेश द्वार बनाने की मांग की। मंगलवार को समिति की संस्थापक सदस्य अलका पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपा। कहा कि गोपीपुरा के पांडे कॉलोनी निवासी हिमांशु नेगी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। उन्होंने हिमांशु के घर से मुख्य सडक़ को हिमांशु नेगी मार्ग घोषित करने साथ ही कॉलोनी में प्रवेश करने वाले रास्ते पर फौजी हिमांशु के नाम से प्रवेश द्वार बनाने की मांग की। ताकि शहीद को सम्मान मिल सके। इस मौके पर त्रिलोक सिंह अधिकारी, मोहित चौधरी, संजय सेठी आदि थे।