शहरों में गुलदार के आंतक को देखते हुए जल्द बनेगी सेल

पौड़ी(आरएनएस)। आए दिन शहरों में आंतक मचा रहे गुलदारों को लेकर जिले में जल्द गुलदार सेल का गठन किया जाएगा। पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अब गुलदार के हमले शहरी क्षेत्रों में भी अधिक देखने को मिल रहे हैं और अब शहर की भी एक समस्या हो गई है। इसे देखते हुए नगर निकायों और निगमों में एक कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने पर विचार किया जा रहा है ताकि ऐसे हालत होने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके। डीएम ने बताया कि वन विभाग के पास पिंजरे और अन्य संसाधन भी कम पड़ जाते हैं लिहाजा निकायों को भी इन संसाधनों को रखने के लिए कहा जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके। कई बार पिंजरों आदि की व्यवस्था में काफी समय लग जाता है, वन विभाग को भी इधर-उधर से पिंजरे उठाकर लाने पड़ते हैं। वहीं वन विभाग की एक ही रेंज का क्षेत्रफल भी काफी है। ऐसे में कई बार परेशानी हो रही है। अब एक गुलदार सेल का गठन कर इसके लिए वृहद कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। सभी निगमों के साथ इस संबंध में एक बैठक का आयोजन भी होगा। इसमें रहने वाले कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर गुलदार के कैसे रेस्क्यू किया जाए इसमें किसी तरह की परेशानी न हो। इस संबंध में वन विभाग से भी चर्चा कर एक कार्ययोजना बनाने के लिए कह दिया गया है। निगमों के पास इन संसाधनों को जोड़ने के लिए बजट की भी कोई कमी नहीं है। आसानी से इन जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। गुलदार के हमलों के बाद ये भी देखने को आया है कि कई लोग सोशल प्लेटफॉर्म पर पुरानी वीडियो और फोटो भी डाल देते है, ऐसे में दहशत और अधिक होती है।