शाम 5 बजे तक हरिद्वार जनपद में हुआ 70.40 फीसदी मतदान

हरिद्वार।  जनपद की 11 सीटों पर सोमवार को हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 70.40 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान कराया गया। सवेरे आठ बजे मतदान शुरू हुआ। शुरूआत में धीमी गति से शुरू हुए मतदान की गति समय के साथ बढ़ती गयी। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक हरिद्वार सीट पर 59.76 फीसदी, भेल रानीपुर पर 65.77, ज्वालापुर सीट पर 73.36, भगवानपुर में 71.20, झबरेड़ा में 69, पिरान कलियर में 69.37, रूड़की में 59.48, खानपुर में 73.32, मंगलौर में 64.70, लकसर 65.67 एवं हरिद्वार ग्रामीण में 69.25 फीसदी मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय शाम बजे तक निर्धारित किया गया है। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।


Exit mobile version