शादी समारोह से वापस लौट रही कार खाई में गिरी, एक महिला की मौत, 4 घायल

नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील के अंतर्गत शादी समारोह से वापस लौट रही एक कार के खाई में गिरने की सूचना है कार के खाई में गिर जाने से उसमे सवार महिला की मौत हो गई। कार चालक सहित चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।

कार के खाई में गिरने की घटना शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि बेतालघाट के समीपवर्ती अमेल गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे ओडाबास्कोट गांव के ग्रामीणों की कार घिरोली पुल के समीप पचास मीटर खाई में जा गिरी।
ओडाबास्कोट (बेतालघाट) से वाहन यूके 04 बी 7462 में सवार हो करीब पांच लोग समीपवर्ती अमेल गांव में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। मध्य रात्रि सभी विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे। घिरोली पुल के समीप चालक त्रिलोक सिंह वाहन पर संतुलन खो जिस वजह से वाहन करीब 100 मीटर खाई में गिरकर पलटता चला गया। वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर बेतालघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस व ग्रामीणों ने वाहन में फंसी घायल लीला देवी (52) पत्नी श्रीराम निवासी ओडाबास्कोट, पूजा (23),दीपा देवी(45) तुलसी देवी(38) पीयूष(5) के साथ ही चालक त्रिलोकचन्द्र(33) को खाई से बाहर निकाला।

पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया। बाद में चिकित्सको ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी अस्पताल जाते समय रास्ते मे गरमपानी खैरना के समीप लीला देवी की हालत अत्यंत गंभीर होने पर उसे सीएचसी खैरना गरमपानी पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान घायल महिला लीला देवी ने दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक महिला लीला देवी के शव को शनिवार सुबह पंचनामा भर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।


Exit mobile version