शादी से इनकार पर प्रेमिका को जलाया, खुद को भी लगाई आग

हरिद्वार। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवा शहीद इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। शादी से इनकार पर नाराज युवक ने पहले अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, फिर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वारदात के बाद युवक ने खुद के गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया और खुद को भी आग के हवाले कर दिया।

दोनों को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस से रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने बताया कि वह बीते दस वर्षों से आरोपी के साथ प्रेम संबंध में थी। जब युवक के परिवार ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया, तो उसने आगे बढ़ते हुए दूसरा रिश्ता तलाशना शुरू किया। इसी बात से नाराज होकर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।

पीड़िता देवबंद के नागल क्षेत्र की रहने वाली है और बुग्गावाला क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में काम करती है। आरोपी युवक मुजफ्फरनगर का निवासी है। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version