शादी समारोह में गया परिवार …चोरों ने किया घर साफ

रुडक़ी।  शादी समारोह में ज्वालापुर गए परिवार का चोरों ने घर खंगाल लिया। घर से लाखों रुपए का सामान चोरी होना बताया गया है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने में जुटी है। ढंडेरा डाक मिलाप नगर निवासी नवीन कुमार ने तहरीर देकर बताया कि परिवार के साथ 23 मई को दोपहर के वक्त शादी समारोह में ज्वालापुर गए थे। 26 मई को दोपहर के वक्त घर पहुंचे तो ताले टूटे मिले थे। मकान में सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अनहोनी की आशंका पर जांच पड़ताल की तो मकान से जेवर और काफी नगदी गायब थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने में जुटी है। वहीं संदिग्धों से पूछताछ जारी है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि बंद मकान से जेवरात और नगदी चोरी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।