शादी समारोह में दो सौ लोगों की अनुमति की मांग की

चम्पावत। मां पूर्णागिरि टैंट एंड डीजे एसोसिएशन ने आगामी शादी समारोह में दो सौ लोगों को आने देने की अनुमति की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने टनकपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पांडेय ने कहा कि अनलॉक-5 में प्रशासन की ओर से कई चीजों पर छूट दी गई है। कहा कि आने वाले दिनों में शादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में समारोह में दो सौ लोगों का आने की अनुमति देने पर प्रशासन को विचार करना चाहिए। ताकि उन्हें भी आर्थिक मद मिल सके। साथ ही उन्होंने रात्रि 10 बजे बाद ग्रामीण इलाकों में भी डीजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एसोसिएशन ने इस दौरान डीजे कैटरिंग स्वामियों की एक समिति का भी गठन किया। यहां अध्यक्ष पवन पांडेय, उपाध्यक्ष शंकर भंडारी, सचिव देवेंद्र जोशी, उपसचिव मदन सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष राम सिंह, संगठन मंत्री हरीश जोशी और प्रचार मंत्री विक्की कापड़ी को बनाया गया है।