शादी के कार्ड बांटने गये बुजुर्ग का शव नाले में मिला
रूड़की। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की पोती की 15 नवंबर को बरात आनी थी। इसलिए वह 28 अक्तूबर को घर से शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे।
रुड़की के पिरान कलियर में शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकले दरियापुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव इमलीखेड़ा गांव में एक नाले में पड़ा हुआ मिला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, दरियापुर निवासी श्यामू पुत्र मियाला तीन दिन पहले घर से शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला था। शाम को घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह लोगों को इमलीखेड़ा गांव के नाले में एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कराई। शव की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की पोती की 15 नवंबर को बरात आनी थी। इसलिए वह 28 अक्तूबर को घर से शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे।