शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। युवती का धर्म परिवर्तन कराने तथा शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर साथ ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने युवती को भी सकुशल छुड़ा लिया है। दोनों को पुलिस 20 दिन से खोज रही थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म, उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक वकील को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
बीती 27 जून को एक युवती एक युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर सहसपुर निवासी अमजद पर उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा लेने जाने और घर से नगदी और ज्वेलरी चोरी होने का आरोप लगाया था। इस मामले में युवती के परिजनों ने वकील रईसुद्दीन के भी शामिल होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू की। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि आरोपी युवती को विकासनगर से भगाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाता रहा। इस दौरान वह शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण भी करता रहा। बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के दोस्तों, परिजनों और अन्य रिश्तेदारों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन मोबाइल फोन आदि का उपयोग न करने के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद पुलिस की टीमों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में खोजबीन की। दोनों के फोटोग्राफ, पैंपलेट बना कर अलग-अलग प्रदेशों, ट्रेनों, बसों में और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सर्कुलेट किए। इसी दौरान मंगलवार को मुखबिर ने खबर दी कि युवती और आरोपी अमजद पंजाब के जालंधर में एक कॉलोनी में किसी घर पर छिपकर रह रहे हैं। सूचना पर चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर के नेतृत्व में तत्काल एक टीम को जालंधर पंजाब रवाना किया गया। इसके बाद पंजाब पुलिस की मदद से युवती को जालंधर से बरामद कर आरोपी अमजद पुत्र युसूफ निवासी जंगलात बैरियर थाना सहसपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक साल पहले भी ले गया था भगाकर