22/08/2022
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म में आरोपी पर मुकदमा
ऋषिकेश। डोईवाला क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह और तनुज यादव पुत्र हरि सिंह निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश एक कंपनी में साथ में काम करते थे। इसी बीच काम के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर वह अब शादी से मुकर गया है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।