हरिद्वार में शादी का झांसा देकर ऋषिकेश की दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। नगर कोतवाली क्षेत्र के होटल में दिव्यांग युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती के गर्भवती होने के बाद युवक ने युवती को अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने ऋषिकेश निवासी युवती की शिकायत पर टिहरी गढ़वाल निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऋषिकेश निवासी दिव्यांग युवती पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते साल अगस्त में हरिद्वार में उसकी पहचान रोहित डबराल निवासी चंबा, टिहरी गढ़वाल के साथ हुई थी। दोनों की जान-पहचान बढ़ी तो वह एक दूसरे के नजदीक आ गए। युवती का आरोप है कि रोहित ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती ने दोनों को अलग-अलग समुदाय का होना बताया। आरोप है कि युवक ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही शादी कर लेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!