26/10/2022
सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, मामला निकला …

हल्द्वानी। एक ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां पुलिस को एक युवक-युवती मिले। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि नवाबी रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा है। इस पर पुलिस पहुंच गई। ब्यूटी पार्लर में संचालिका व एक युवक मिले। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच शादी से पहले प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों की शादी कहीं और हो गई। शादी के बाद भी ब्यूटी पार्लर संचालिका व युवक एक-दूसरे से मिल रहे थे। बुधवार को युवक का पीछा करते हुए परिजन ब्यूटी पार्लर पहुंच गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में खूब हंगामा हुआ। थाने में समझौता के बाद मामला रफादफा हो गया।