सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आबादी क्षेत्र से दूर बनाने की मांग की

ऋषिकेश। नकरौंदा के ग्रामीणों का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में धरना सोमवार को जारी रहा। क्षेत्रवासियों ने सरकार से एसटीपी को आबादी क्षेत्र से दूर बनाने की मांग की। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी गौरव सिंह ने कहा कि आबादी के नजदीक यह प्लांट लगाया जाना उचित नहीं है। यहां इससे एक और बीमारियों के फैलने का डर है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में दुर्गंध लगातार बनी रहेगी। सरकार द्वारा जबरन क्षेत्र में आबादी के करीब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। इससे क्षेत्रवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान पार्षद भारत भूषण, नागेंद्र सिंह, अब्दुल कादिर, संजय खत्री, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन करने वालों में बुद्ध देव सेमवाल, रोहित पांडे, हरप्रीत सिंह, मनजीत रावत, सीता नेगी, हेमा बिष्ट, शारदा बिष्ट, किरण रतूड़ी, सरस्वती मेहरा, कमला जोशी, उमा पांडे, अनीता बिष्ट, पार्वती रावत, रोशनी गैरोला, लक्ष्मी रावत, अर्चना नेगी, पुष्पा रावत, भारती पंवार, मुन्नी, रीना नेगी, मथुरा पुंडीर, संतोषी पंवार आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version