सेवा दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने फल वितरीत किए। वक्ताओं ने कहा कि सेवा दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जा रहा है चंद्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। आज विश्व में उनके द्वारा किए कार्यों से देश का डंका बज रहा है। कार्यक्रम संयोजक ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री चौधरी धीर सिंह रोड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युग पुरुष बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में कई ऐतिहासिक कार्य हुए। इसके साथ ही सर्व समाज के लिए चलाई गई योजनाएं भी अपने आप में मिसाल है। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट सुशील त्यागी, आकाश गोयल, योगी रोड़, आदित्य रोड, मनोज धीमान, जितेंद्र सैनी, अक्षय कुमार, अजय कुमार, सचिन सैनी, रजत गौतम, अमित सैनी, सुधीर शर्मा, आदित्य कौशिक,आशीष,सावित्री मंगला, वीरमति देवी, मंजू रावत, हेमा बिष्ट, दमयंती आदि उपस्थित रहे।