सीवरेज लाइन के विस्तारीकरण के काम का किया औचक निरीक्षण

आरएनएस सोलन(परवाणू) :

नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद परवाणू के पार्षदगण, अधिकारियों ने सीवरेज लाइन के विस्तारीकरण के काम का औचक निरीक्षण किया। सैक्टर 5 और 6 में किए गए कार्य में जो भी कमी पेशी थी उसको युद्धस्तर पर दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि जनसाधारण को असुविधा का सामना न करना पड़े। सैक्टर-6 नेशनल हाइवे में सेप्टिक टैंक को नई सीवरेज नेटवर्क से जोड़कर एचपीएमसी के पास बने एसटीपी प्लांट के साथ सफलतम कनेक्शन देने के लिए ठेकेदार के काम की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान में पार्षद ठाकुर दास शर्मा, कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, सैनटरी निरीक्षक कर्म चन्द वर्मा, ठेकेदार हाइड्रोटेक इन्डिया पर्यावरण लिमिटेड के साईट इन्जीनियर सदाम हुसैन, शाहजहां हुसैन, बशीर अहमद और मनोज शर्मा उपस्थित थे। निशा शर्मा ने जानकारी दी की परवाणू शहर के हर घर, उद्योग व कामर्शियल साईट को नई सीवरेज नेटवर्क के साथ जोड़कर सीवरेज लाइन की ब्लाकींग की समस्याओ से निजात मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया प्रारम्भ मे इस सीवरेज लाइन का रखरखाव आइ पी एच विभाग द्वारा अगले 6 वर्षो तक रखा जाएगा।


Exit mobile version