हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रोडवेज का संचालन शुरू

हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रोडवेज का संचालन शुरू हो गया है 6 महीने बाद दिल्ली के लिए पहली बस सुबह 6:00 बजे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से रवाना हुई, इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली जाने को मौजूद थे कोविड-19 के नियमों के अनुरूप ही यात्रियों को 1 सीट छोड़कर बैठाया गया इस दौरान एहतियातन हर कोई मास्क लगाए नजर आया। पहले दिन नैनीताल रीजन से 29 बसों को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा और यह सारी बसें आईएसबीटी बंद होने की वजह से कौशांबी स्टेशन पर रुकेगी।
काठगोदाम- हल्द्वानी – दिल्ली के लिए पांच बसों का संचालन किया जा रहा है। पहली बस सुबह 6 बजे , दूसरी बस सुबह 9 बजे, तीसरी बस दोपहर 12 बजे, चौथी बस दोपहर 1 बजे और पांचवी बस रात 8 बजे निकलेगी। इन बसों का किराया 345 रुपए होगा। इसके अलावा कुछ बसें पर्वतीय क्षेत्रों से भी हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंचते हुए दिल्ली के लिए निकलेंगी।
कौसानी-दिल्ली बस दोपहर 12.30 बजे किराया 625 रुपए
धरमघर- हल्द्वानी – दिल्ली शाम 5 बजे किराया 770 रुपए
बांसबगड़- हल्द्वानी -दिल्ली शाम 6 बजे किराया 790 रुपए
देवाल-हल्द्वानी-दिल्ली शाम 6.30 बजे किराया 740 रुपए
हल्द्वानी-नैनीताल-दिल्ली शाम 4.15 मिनट किराया 415 रुपए