सितम्बर में होगा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
अल्मोड़ा। मां नंदा सर्वदलीय समिति की एक बैठक 8 जुलाई को मां नंदा देवी के प्रांगण में की गई जिसमें समिति के द्वारा विगत वर्षों की भांति जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने पर विचार विमर्श किया गया। सभी की सहमति से 5 व 6 सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने पर सहमति हुई। समिति की सचिव गीता मेहरा ने अल्मोड़ा की सभी महिलाओं से जो भी महिलाएं गरबा व डांडिया नृत्य में भाग लेना चाहती हैं उनसे अपील की है कि 19 तारीख से सायं 4 बजे मां नंदा देवी के प्रांगण में पहुंचे। समिति की अध्यक्ष मीना भैसोडा ने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। बैठक में अध्यक्ष मीना भैसोडा, सचिव गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, लकी वर्मा, गीता आर्या, गीता पांडे, राधा राजपूत, ज्योति रावत, सुधा पंत, निर्मला जोशी, प्रेमा बिष्ट, राजेश्वरी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।