सेना में अफसर बता महिला ने ठगे लाखों
देहरादून। एक महिला ने खुद को जर्मन सेना में अफसर बताकर देहरादून के एक व्यक्ति से 1.33 लाख रुपये ठग लिए। तो दूसरी ओर, घर खरीदने के नाम पर पीड़ित ने लाखों गंवाए और महिला से ओटीपी पूछकर हुई ठगी। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, लव प्रकाश निवसी राजीवनगर कंडोली ने रायपुर थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने पहले फेसबुक पर सारा नाम की महिला की तरफ से बनी आईडी पर दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई तो फेसबुक के बाद व्हाट्सएप के जरिए बातें होने लगीं।
महिला ने खुद को जर्मन सेना में अफसर बताया। इसके कुछ दिन बाद महिला ने बताया कि उसने युवक को कीमती उपहार भेजा है, जिसे वह दिल्ली एयरपोर्ट पर लेकर बदले में जो भी फीस पड़े, उसे गूगल-पे के जरिए भुगतान कर दे। इसके बाद पीड़ित को कॉल आई और उसने खुद को कस्टम अफसर बताया। उसके झांसे में आकर गिफ्ट पाने के लिए पीड़ित ने आरोपी के दिए खाते में 1.33 लाख रुपये जमा कर दिए। पीड़ित से और रकम मांगी गई तो धोखाधड़ी का पता लगा। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।