सेना के जवानों का दल हेमकुंड मार्ग से बर्फ हटाने रवाना

चमोली। 9 माउंटेन ब्रिगेड 418 इंजिनियर कंपनी के 20 जवानों का दल हेमकुंड पैदल मार्ग को सुचारू करने के लिए गोविंदघाट गुरुद्वारा से गुरुवार को रवाना हुआ। यह दल हेमकुंड पैदल मार्ग पर अटलाकुटि में 70 मीटर लंबा व 70 से 80 फुट ऊंचे हिमखंड को हटाएगा। हेमकुंड साहिब में भी अभी 7 से 8 फुट बर्फ जमा है। पिछले 12 वर्षों से निरंतर मार्ग को दूरुस्त करने के लिए जा रहे इंजीनियरिंग कोर के मलकीत सिंह ने बताया कि मार्ग ठीक करने में लगभग 15 से 20 दिनों का समय लग जाता है। गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड मार्ग पर पड़ी बर्फ को साफ करने व यात्रा के लिए मार्ग ठीक करने सेना के जवान रवाना हुए हैं। लगभग 15 से 20 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रास्तों से बर्फ हटाकर मार्ग आवाजाही हेतु दुरुस्त कर दिया जाएगा। दल के साथ मलकीत सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक, प्रकाश माली, सुनील कुमार भौरायत, नरेंद्र सिंह, भोजा राम और अन्य जवान रवाना हुए।