Site icon RNS INDIA NEWS

सेना करेगी शहीद संदीप के परिवार की मदद

देहरादून। नौकरी के लिए भटक रहे शहीद संदीप सिंह रावत के परिवार की मदद सेना करेगी। उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय देहरादून के अधिकारियों ने ये कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सेना से जितना कुछ हो सकता है वे शहीद के परिवार की मदद करेगी। उन्होंने शहीद के परिवार को संबंधित दस्तावेज के साथ उत्तराखंड सब एरिया बुलाया है।

शहीद संदीप सिंह रावत के परिजन नौकरी के लिए पिछले पांच साल से भटक रहे हैं। शहीद की मां आशा देवी अपने बड़े बेटे दीपक रावत की सरकारी नौकरी के लिए भटक रही है। उन्होंने कहा कि जब उनका बेटा शहीद हुआ था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री ने परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। लेकिन ये नौकरी आजतक नहीं मिली। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। शहीद की मां ने कहा कि वे बेटे के सरकारी नौकरी के लिए रक्षा मंत्रालय को भी फाइल भेजी है। साथ ही रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी इस संबंध में वार्ता हुई है। लेकिन सिर्फ उन्हें हर जगह से आश्वासन ही मिला है। इधर, उत्तराखंड सब एरिया के जीएस कर्नल समीर शर्मा ने कहा कि जो कुछ संभव होगा शहीद के परिवार की मदद की जाएगी। वे लोग कभी भी कार्यालय आकर मुलाकात कर सकते हैं। शहीद की मां ने कहा कि हमें शुरू से सेना पर विश्वास है। वे एक दिन उत्तराखंड सब एरिया भी सैन्य अधिकारियों से मिलने जाएंगी।


Exit mobile version