सेना का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने की 1.35 लाख की ठगी

रुद्रपुर। नगर के एक अस्पताल के लैब इंचार्ज से सेना का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने एक लाख से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नगर के एक निजी अस्पताल के लैब इंचार्ज नारायण बहादुर बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति की कॉल आई] जिसने स्वयं को सेना का अधिकारी बताया एवं पचास जवानों के विभिन्न टेस्ट कराने की बात कही। मेलाघाट रोड से ब्लड सैंपल कलेक्ट करने को कहा। साथ ही टेस्ट का भुगतान ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कहा कि वह वीडियो कॉल करेगा। इसके लिए वह अपना नेट ऑन रखे, इस दौरान आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसा कर क्रेडिट कार्ड नंबर ले लिया। इसके कुछ देर बाद के उनके क्रेडिट खाते से 1.35 लाख की रकम गायब हो गई। उन्होंने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग की है।