सेलाकुई पुलिस ने बचाई संक्रमित की जान

विकासनगर। सेलाकुई पुलिस कोरोनाकाल में मददगार बनी हुई है। थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पीडि़त एक व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल एकाएक गिरने लगा। होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति की सांसें रुकने लगी। ऑक्सीजन न मिलने पर परिजनों ने थाना इंचार्ज ऋतुराज सिंह रावत से संपर्क किया। थानाध्यक्ष ने तत्काल व्यवस्था कर पीडि़त के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर जान बचाई। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने सेलाकुई, भाऊवाला, राजावाला आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने पर एक व्यापारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन एवं महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। आठ वाहनों को सीज किया,तीन वाहनों का चालान कर पंद्रह सौ रुपये का अर्थदंड वसूल किया। तीन वाहनों का कोर्ट चालान,पुलिस एक्ट में तीन लोगों का चालान कर सात सौ पचास रुपये का अर्थदंड वसूल किया। सोशल डिस्टेसिंग का पालन व मास्क न पहनने पर 46 लोगों का चालान कर पांच हजार छह सौ रुपये का अर्थदंड वसूल किया। पुलिस की टीम का नेतृत्व एसएसआई आलोक गौड़ ने किया।

शेयर करें..