सेलाकुई नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा
विकासनगर। नगर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर क्षेत्र में बने सुलभ शौचालय को एमडीडीए से नगर पंचायत सेलाकुई को स्थानांतरित करने और नगर की बदहाल सड़कों के सुधारीकरण की मांग की है। जिलाधिकारी देहरादून को सौंपे ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने कहा कि सेलाकुई नगर पंचायत के गठन को पूरे डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याएं ज्यों की त्यूं हैं। इससे नगर वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि नगर क्षेत्र में कहीं भी पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सेलाकुई में श्रमिकों का रात दिन की ड्यूटी शिफ्ट पर जाना होता है। जिसमें महिला श्रमिकों का कई तरह से उत्पीड़न होता है। आरोप लगाया कि छेड़छाड़, लूट, चोरी, मारपीट सहित कई आपराधिक घटानाएं हुई हैं। इसके अलावा दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। जिसके चलते नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से लेकर गली मोहल्लों में पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई जानी आवश्यक है। बाजार में एमडीडीए ने सुलभ शौचालय बनाया था, लेकिन उस पर ताले लटक रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है। उक्त सुलभ शौचालय को नगर पंचायत के हैंडओवर कराया जाय। कहा कि नगर क्षेत्र में रोशना फैक्ट्री व जमनपुर में शनिधाम के पास बदहाल मार्गों का पक्कीकरण किया जाय। ज्ञापन देने वालों में शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष व एडवोकेट शूरवीर सिंह चौहान, तीरथ कुमार, एके चौहान, चमन सिंह, राजेंद्र सिंह, हुकम सिंह आदि शामिल रहे।