स्काउट-गाईड से जुड़े युवा देश हित में करें काम: सीता रावत

नई टिहरी। जनपद के जौनपुर ब्लाक के राजकीय मॉडल इंटर कालेज थत्यूड़ में जिला स्तरीय तृतीय सोपान भारत स्काउट गाइड दीक्षा समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में 10 विद्यालय के स्काउट और गाइडों ने प्रतिभाग किया। बतौर अतिथि मौजूद ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि स्काउट की जीवन शैली को अपना कर देश हित में काम करने का काम युवा करें। इस मौके पर जिला स्काउट ट्रेनिंग कमिश्नर केएल शाह ने कहा कि स्काउट जीने की कला सिखाता है। स्काउट लीडरों को जंगल से लेकर शहर तक के सभी तहर के माहौल से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया जाता है। प्रधानाचार्य एके सहगल ने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेना चाहिए। ताकि जीवन में इसका प्रयोग किया जा सके। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत ने कहा कि स्काउट हमें देश की एकता लेकर जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराता है। कार्यक्रम का संचालन मन मोहन सेमवाल ने किया। स्काउट गाइड कैप्टन उषा मेहरा ने स्काउट गाइड की गतिविधियों की वृहत जानकारी मौके पर दी। इस मौके पर श्याम सिंह असवाल, हीरामणी गौड़, सोबत सिंह रावत, हरिभजन पंवार, सुमन सिंह, विजेंद्र पंवार, हुकम सिंह, शरण सिंह आदि मौजूद रहे।