सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को दिया जुलाई तक का एडवांस

एक्शन में सरकार

नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने कोविड टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने की दिशा में 1 मई से देश में 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को भी कोरोना का टीका लगाने का फैसला किया है। वैक्सीन की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने भारत में टीका निर्माण कर रही कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को जुलाई तक का 100 फीसदी एडवांस का भुगतान कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने दोनों कंपनियों को कुल 4 हजार 500 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान किया है। कोविशिल्ड का उत्पादन करने वाले कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट को 3,000 करोड़ रुपये और कोवैक्सिन का उत्पादन करने वाली कंपनी भारत बायोटेक को 1500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्र ने भारत बायोटेक की बेंगलुरु फैसिलिटी के लिए भी 65 करोड़ अनुदान को मंजूरी दी थी। इस महीने की शुरुआत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि हमें वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये की जरूरत है। उद्योग निकाय फिक्की ने भी हाल ही में सुझाव दिया था कि सरकार को देश में कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए वैक्सीन प्रोड्यूसर को प्रोत्साहन प्रदान करना चाहिए। फिक्की ने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) प्रकार की योजना के तहत वैक्सीन बनाने वालों के वित्त पोषण की सिफारिश की थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version