30/07/2025
सेब से भरी पिकअप नहर में समाई, चालक-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, बाल-बाल बचे

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर लाहड़पुर चेक पोस्ट से आगे पूर्वी गंगा नहर पटरी मार्ग पर सेब से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी। पिकअप में सवार चालक और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने नहर का पानी रुकवाकर क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला। देहरादून से लखनऊ मंडी जा रही पिकअप बुधवार सुबह करीब चार बजे लाहड़पुर चेक पोस्ट से लगभग 400 मीटर आगे अचानक अनियंत्रित हो गई। वाहन में चालक करन सिंह (22 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सब्जी मंडी, निरंजनपुर, देहरादून और कंडक्टर सन्नी (21 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ब्राह्मणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून सवार थे। अचानक झपकी आने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप सीधे नहर में जा समाई।