सीजनल कर्मियों का लंबित वेतन दिलाने की मांग

कोटद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न प्रभागों के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक हरीशपाल सिंह से मुलाकात की। मौके पर कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में बताते हुए मांगपत्र भी सौंपा। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दलवीर सिंह रावत एवं संरक्षक जेपी बहुखंडी की अगुवाई में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय प्रबंधक से मिला। इस मौके पर गढ़वाल क्षेत्र की विभिन्न प्रभागों एवं कार्मिकों से संबंधित मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया। संगठन ने सीजनल कार्मिकों के लंबित वेतन दिलाने, जंगलों में छपान किए गए प्रकाष्ठ (सूखी लकड़ी) को निगम को आवंटित करने, डिपो में समुचित लकड़ी उपलब्ध कराने, खनन गेटों में कार्मिकों की सुरक्षात्मक दृष्टि से आवासीय अस्थायी हटमेंट बनाने, कर्मचारियों की कमी पूरी करने संबंधी समस्याएं बताईं। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दलवीर सिंह रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष कार्मिकों की सेवानिवृत्ति होने के कारण कार्मिकों की कमी हो गई है। जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर संविदा माध्यम से कार्मिकों को नियुक्त किया जाना जरूरी है। कहा कि सीजनल कार्मिकों के वर्ष 2023-24 का वेतन भी अभी तक नहीं दिया जा सका है। संरक्षक जेपी बहुखंडी ने कहा कि अधिकारी एवं कार्मिकों के माध्यम से परस्पर संवाद बना रहना चाहिए। यदि किसी भी प्रकार से कार्मिकों का शोषण किया जाएगा तो संगठन इसका पुरजोर विरोध प्रकट करेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संघ के कोटद्वार के प्रभागीय अध्यक्ष मुकेश बड़थ्वाल, पौड़ी प्रभाग के अध्यक्ष वेगराज, हरिद्वार प्रभाग अध्यक्ष पूरण सिंह राठौर, प्रियांक जखमोला, आनन्दमणी मैठाणी, चन्द्रपाल सिंह, जीवन सिंह, सतपाल, हरपाल, हरीश नौडियाल मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!