एसडीएम, तहसीलदार करेंगे परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

रुद्रपुर(आरएनएस)।   उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षायें मंगलवार से शुरू होंगी। सितारगंज में इस बार तीन नए समेत 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सचल दल के अलावा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत ने बताया कि इस बार विकासखंड सितारगंज में 18 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष की तुलना में तीन परीक्षा केंद्र अधिक हैं। नए परीक्षा केंद्रों में गोल्डन पब्लिक स्कूल सिसौना, एसएस इंटर कॉलेज कुंवरपुर सिसैया, त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज सितारगंज शामिल हैं। इन 18 परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट के 3284 और हाईस्कूल के 3682 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था कर दी गई है। जनपद स्तर से 18 केंद्र व्यवस्थापक और 18 कस्टोडियन की नियुक्ति की गई है। प्रशासन स्तर पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की प्रशासनिक टीम भी इस बार विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। खंड शिक्षा अधिकारी सितारगंज, खटीमा सचल दल भी नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!