सतपुली एसडीएम ने पांच दुकानों का किया चालान

पौड़ी। नगर पंचायत सतपुली में बिना लाइसेंस के चल रही मीट की दुकानों का आज एसडीएम सतपुली सन्दीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के चल रही पांच दुकानों का एसडीएम सतपुली द्वारा चालान किया गया और साथ ही जल्द लाइसेंस बनाने के भी निर्देश दिए। उसके बाद एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने नगर पंचायत सतपुली द्वरा निर्माणाधीन संतपोल हॉस्पिटल रोड स्थित शौचालय का निरीक्षण किया। जिसमें छ माह से पूर्ण निर्माण न होने पर एसडीएम सतपुली ने नगर पंचायत सतपुली के अधिशासी अधिकारी को तुरंत ठेकेदार को नोटिस देकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नायाब तहसीलदार सुधा डोभाल, वार्ड सदस्य थामेश्वर कुकरेती, वेद प्रकाश वर्मा, उपराजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश भटगाई आदि भी मौजूद रहे।


Exit mobile version