एसडीएम के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले दो कर्मचारी

नैनीताल। कुमाऊं विवि में स्टार्टअप को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गई है। गुरुवार को विवि के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन केंद्र की ओर से प्रशासनिक भवन में बिजनेस प्रपोजल के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। केयूआईआईसी की निदेशक डॉ. सुषमा टम्टा ने केंद्र की वार्षिक गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की। कहा कि कुविवि में केयूआईआईसी की स्थापना जून 2020 में कुलपति प्रो. एनके जोशी के नेतृत्व में की गई। इसे 2021 में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेशन सेल भारत सरकार ने थ्री स्टार रेटिंग से नवाजा। सत्र 2021-2022 में केंद्र ने चार तरह की गतिविधियां कीं। जिसमें आईआईसी कैलेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम, एक्सपोजर फील्ड विजिट, स्टार्टअप सेशन, उद्यमित्ता सेशन, एमआईसी ड्रावन एक्टिविटी, सेल्फ ड्राइवन एक्टिविटी शामिल हैं। केंद्र की ओर से मिनिस्ट्री के मेंटर मैटी प्रोग्राम के अंतर्गत राज कुमार गोयल तकनीकी संस्थान नोएडा का भ्रमण किया गया। इसी क्रम में केंद्र की ओर से बिजनेस प्रपोजल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए। प्रथम पुरस्कार रजत पटेल को बुक्स इन माउंटेन पर, द्वितीय पुरस्कार तुषार बिष्ट को लॉन्ड्री ऑन व्हील्स पर तथा तृतीय पुरस्कार अनस अहमद को घिंगारू पर दिया गया। कनिका तिवारी, श्वेता नंदा, मयंक कार्की को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्रदान करते हुए कुलपति प्रो. जोशी ने प्रतिभागियों से उनकी स्टार्टअप को धरातल पर उतारने की बात कही।


Exit mobile version