स्कूटी सवार युवकों ने महिला का पर्स लूटा
देहरादून। डालनवाला में पैदल जा रही महिला का स्कूटी सवार पर्स लूट ले गए। पर्स में 900 रुपये नगदी, एक साने और एक चांदी का सिक्का व अन्य सामान रखा था। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक नशेड़ी युवक पुलिस की राडार पर आए हैं। आरोपी जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि हुरजमा पत्नी यामीन निवासी चंदर रोड, नई बस्ती बुधवार देर शाम वेल्हम गर्ल्स स्कूल के पास से गुजर रही थी। तभी पीछे से स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों में पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारा। उसने महिला के कंधे पर टंगा लेडीज पर्स लूट लिया। महिला जब तक चिल्लाती आरोपी फरार हो चुके थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो चेकिंग शुरू की गई। इंस्पेक्टर भट्ट ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।