स्कूटी एक्टिवा चुराने वाले स्पेशलिस्ट बदमाश को धर दबोचा
जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने स्कूटी खरीदकर ठिकाने लगाने वाले शातिर आरोपी को पकड़ने के बाद स्कूटी एक्टिवा चुराने वाले स्पेशलिस्ट बदमाश को धर दबोचा। पुलिस अब तक सात स्कूटियों को बरामद कर चुकी हैं।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवम सिंह राठौड़ उर्फ अंशुमान सिंह मित्र नगर रामनगर सोडाला का रहने वाला हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मौज शौक और लग्जरी लाईफ स्टाईल के चलते वाहन चुराने में शामिल हो गया। इसके लिए उसने अपने दोस्त कुणाल सिंह उर्फ नोनी को इसमें शामिल कर लिया। पहले जाकर अपनी स्कूटी होण्डा एक्टिवा की एक मास्टर चाबी तैयार करवाई और उसके बाद अलग अलग दोस्तों को घूमने फिरने के बहाने कभी कहीं तो कभी कहीं ले जाकर अपने दोस्तों को बिना बताए दूर खड़ा करके मौका देखकर स्कूटी के बहाने बनाई गई चाबी से स्कूटी एक्टिवा चुराकर ले जाता था। दोस्तों के पूछने पर स्वयं द्वारा रिकवरी का काम करने और वाहन रिकवरी का होना बताते हुए अपना वाहन दोस्तों को देकरक भेजने के बाद चोरी किए गए वाहन को सुनसान गलियों को खड़ा कर देता और बाद में अपने दोस्त कुणाल सिंह उर्फ नोनी को जरूरत के हिसाब से मांगने पर चोरी गया वाहन उपलब्ध करवा देता था जिसको वह खरीदकर ठिकाने लगा देता था। आरोपी ने अब तक सोडाला, अशोक नगर, विधायपुरी, चित्रकूट और कोतवाली थाना क्षेत्र से वाहन स्कूटी एक्टिवा चोरी करना बताया हैं। जिसकी निशानदेही से अब तक सात स्कूटी बरामद की जा चुकी हैं।
स्थान बदल कर रह रहा था आरोपी
थानाप्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि पूर्व में चोरी के वाहन खरीदने के अपराध में आरोपी कुणाल सिंह उर्फ नोनी से मिली जानकारी और तकनीकी ज्ञान और मुखबिर के माध्यम से अपना हुलिया बदलकर वाहन स्कूटी एक्टिवा चोरी के स्पेशलिस्ट शातिर वाहन चोर को डिटेन कर लिया। कुणाल के पकड़े जाने के बाद आरोपी स्थान बदल बदलकर रह रहा था। पुलिस का मानना है कि आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिल सकती हैं।